Haryana:घर लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर को थाने के पास मारी गोली, आपसी रंजिश की आशंका – Property Dealer Shot Near Police Station In Rohtak

प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली
– फोटो : अमर उजाला
रोहतक के अर्बन एस्टेट थाने के नजदीक शुक्रवार रात करीब 11 बजे अज्ञात युवकों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी। घायल को पीजीआई में दाखिल कराया गया है। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस को मिली प्रांरभिक सूचना के मुताबिक सेक्टर दो निवासी 47 वर्षीय सुशील उर्फ शीलू रात 11 बजे सनसिटी की तरफ से आ रहा था। थाने से पहले सड़क किनारे कार खड़ी करके लघुशंका कर रहा था। तभी अज्ञात लोगों ने उसके पैर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
घायल प्रॉपर्टी डीलर ने परिजनों को सूचित किया, जिन्होंने उसे पीजीआई में दाखिल कराया। अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रलाहद सिंह का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। घायल के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आपसी रंजिश के चलते वारदात की संभावना से इंकार नहीं कर सके।

Comments are closed.