Haryana: तीन खनन कारोबारियाें के घर पर ईडी की रेड, टीम खंगाल रही दस्तावेज, परिवार नहीं दे रहा जानकारी – Congress Leader Surendra Malik And Vedpal Tanwar House Ed Raid In Hisar

मौके पर मौजूद जांच अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तीन अलग अलग टीमाें ने बुधवार को खनन कारोबार से जुड़े तीन लाेगों की कोठियों पर रेड की। जिसमें हिसार सेक्टर 15 स्थित वेदपाल तंवर, अर्बन एस्टेट में वजीर सिंह कोहाड़, हांसी में कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक की कोठी पर छापेमारी की। केंद्रीय पुलिस बलों के साथ पहुंची ईडी की टीमों ने रेड की। फिलहाल ईडी की टीम तीनों लोगों की कोठियों के अंदर हैं। परिवार के किसी सदस्य को बाहर नहीं आ रहा।
भिवानी जिले से चुनाव भी लड़ा
वेदपाल तंवर मूल तोशाम के खानक में खनन का कारोबार करते हैं। कांग्रेस सरकार समय हुए मिर्चपुर कांड में पीड़ित परिवाराें को वेदपाल तंवर ने हिसार स्थित अपने आवास पर आश्रय दिया था। इसके बाद उन्होंने भिवानी जिले से चुनाव भी लड़ा। वेदपाल तंवर की हिसार के सेक्टर 15 में कोठी है।
दोनाें कोठियों में ईडी की जांच चल रही
वेदपाल कोहाड़ पहले चौटाला परिवार के करीबी थे। उनका खनन का कारोबार है। पिछले लंबे समय से राजनीति में किसी तरह की सक्रियता नहीं है। अर्बन एस्टेट में उनकी 51 नंबर कोठी है। उनके एक रिश्तेदार की कोठी 54 नंबर है। दोनाें कोठियों में ईडी की जांच चल रही है।
सुरेंद्र मलिक खुलकर राजनीति में नहीं आए
सुरेंद्र मलिक के पिता अजीत सिंह मलिक राजनीति में चौधरी बंसीलाल के करीबी थे। तीन बार एमएलए का चुनाव भी लड़ा। उनके बेटे सुरेंद्र मलिक खुलकर राजनीति में नहीं आए। सुरेंद्र मलिक खनन कारोबार में जुड़े हैं। करीब डेढ़ महीना पहले सुरेंद्र मलिक का निधन हो चुका है। अब उनके बच्चे, पत्नी, भाई ही कारोबार देखते हैं।

Comments are closed.