Haryana: 105 Villages On Khatkar Toll Will Honor Vinesh Today, Daughter Gaurav Will Be Honored – Amar Ujala Hindi News Live

विनेश फोगाट।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के जींद के उचाना क्षेत्र में खटकड़ टोल पर 27 अगस्त को ओलंपियन विनेश फोगाट का सम्मान किया जाएगा। इसे लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। समारोह में बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी पहुंचेंगी। 105 गांव के लोग विनेश फोगाट को सम्मानित करेंगे। खटकड़ खाप चांदी का मुकुट देने के साथ बेटी गौरव सम्मान से नवाजेगा। सम्मान समारोह से पहले किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले जींद के किसानों के लिए खटकड़ टोल के पास बनाए जाने वाले स्मारक का भूमि पूजन किया जाएगा।
खटकड़ युवा टोल कमेटी के प्रधान अनीष खटकड़ ने बताया कि 105 गांव में कमेटी बनाकर निमंत्रण दिया गया है। कंडेला खाप, खटकड़ खाप के अलावा जींद-उचाना मुस्लिम समाज, किसान संगठन, अग्रवाल समाज भी विनेश फोगाट को सम्मानित करेगा। युवा टोल कमेटी शक्ति का प्रतीक गदा दिया जाएगा।
पांच हजार के आसपास लोगों के कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्था की गई है। जींद की तरफ से आने वालों के लिए टोल के पास ऑयल मिल के नजदीक, नरवाना की तरफ से आने वालों के लिए खटकड़ टोल के आसपास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। युवाओं की टीमें बनाकर उनकी ड्यूटी लगाई गई है।
स्मारक पर शहीद किसानों के लिखे जाएंगे नाम
अनीष ने बताया कि किसानों की याद में बनाए जाने वाले स्मारक पर किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले जींद के किसानों के नाम लिखे जाएंगे। किसान आंदोलन में हर किसी की भूमिका थी। ये आंदोलन देश की आजादी के बाद का सबसे बड़ा आंदोलन था। आने वाली पीढ़ी इनको याद करें, इसलिए यह स्मारक बनाया जा रहा है।

Comments are closed.