Haryana: 51 Feet High Hanging Dahi-handi Broke On The Occasion Of Shri Krishna Janmashtami In Sevan – Amar Ujala Hindi News Live
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Mon, 26 Aug 2024 07:51 PM IST
बाबा नारायण दास मंदिर परिसर में भव्य कार्यक्रम हुआ। 18वां दही-हांडी महोत्सव इस बार मनाया गया।

कैथल के सीवन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर फोड़ी 51 फीट ऊंची टंगी दही-हांडी
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के कैथल के सीवन क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगर में दही हांडी मटकी फोड़ कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया। दिन भर इस कार्यक्रम की धूम नगर में रही। इस अवसर पर सुंदर झांकियां निकाली। इसके साथ ही अलग अलग स्थानों पर टांगी गई मटकियों को भी युवाओं ने मानव पिरामिड बना कर तोड़ा।
यह आयोजन जन कल्याण ट्रस्ट की ओर से किया। ट्रस्ट के सदस्य पिछले कई दिनों से इस कार्यक्रम के आयोजन में लगे हुए थे। समिति के संस्थापक सुभाष शर्मा, प्रवीन शर्मा व प्रधान शेखर राणा ने बताया कि सीवन का दही हांडी का कार्यक्रम दूर दूर तक चर्चा में रहता है। इस बार भी विशेष आयोजन किए गए हैं।
नगर में दही हांडी कार्यक्रम के लिए 11 स्थानों पर मटकी टांगी गई थी। नगर के दादा खेड़ा से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जो नगर के बाबा नारायण दास मन्दिर के पास टंगी मटकी के पास कार्यक्रम का समापन हुआ। मनमोहक झांकियां निकाली गई और युवाओं ने मानव पिरामिड बना कर मटकी तोड़ी। युवाओं में उत्साह देखते ही बनता था। इस आयोजन में ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने सहयोग किया।

Comments are closed.