Haryana Aap President Dr Sushil Gupta Address Rally In Jhajjar – Amar Ujala Hindi News Live – Haryana Election:झज्जर में सुशील गुप्ता, बोले

झज्जर में जनसभा को संबोधित करते डा. सुशील गुप्ता।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी दलों ने ताकत झौंक दी है। वीरवार को पूरे प्रदेश में अलग-अलग राजनीतिक दलों के स्टार कैंपेनर चुनावी जनसभाओं को सबोंधित कर रहे हैं।
इसी सिलसिले में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने झज्जर और बादली विधानसभा के उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां की। झज्जर में जनसभा को संबोधित करते हुए सुशील गुप्ता के निशाने पर भाजपा रही।
सुशील गुप्ता ने कहा कि जब तीन काले कृषि कानून बने तो केंद्र सरकार ने दिल्ली के स्टेडियम को जेल बनाने के लिए मांगा तो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये देश के अन्नदाता हैं। इनके लिए जेल बनाने के लिए दिल्ली की एक इंच जमीन नहीं दूंगा, लेकिन बीजेपी की मानसिकता देखिए कि बीजेपी की सांसद कंगना रनौत फिर कह रही है कि कृषि कानून बनने चाहिए। ये बीजेपी की मंशा को उजागर करती है। जो कंगना रनौत, अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी की करीबी हैं। जिन्होंने पहले भी देश के किसानों के खिलाफ बयान दिए थे और किसानों को किराये की भीड़ बताया था। आज फिर कंगना रनौत तीनों कृषि कानूनों की मांग कर रही है।
सुशील गुप्ता ने कहा मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सड़क से लेकर संसद तक पूरी ताकत लगा देंगे, लेकिन इन कानूनों को दोबारा नहीं आने देंगे। सुशील गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल ने अपने बयान में कहा है कि शंभू बॉर्डर पर किसान नहीं मुखौटे बैठे हैं। इससे साबित होता है कि बीजेपी देश और प्रदेश के किसानों से नफरत करती है।
मैं बीजेपी को बताना चाहता हूं कि अरविंद केजरीवाल के सिपाही किसानों के साथ हैं। यदि किसानों के लिए ये भाषा बोलोगे तो किसान आपको भगाने का काम करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने देश की राजनीति को नई दिशा दी। अरविंद केजरीवाल ने दुनिया को बताया कि यदि देश का विकसित करना है तो बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार को लेकर ईमानदार राजनीति करनी पड़ेगी।

Comments are closed.