Haryana: Accident In Sonipat, Three Including Cousins Riding A Bike Died In Car Collision – Amar Ujala Hindi News Live

नागरिक अस्पताल में पहुंचे परिजन।
– फोटो : संवाद
विस्तार
सोनीपत के गोहाना में रोहतक-पानीपत हाईवे पर बाइक सवार चचेरे भाइयों और उनके दोस्त को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई और गाड़ी चालक भी घायल हो गया। शवों को बरोदा रोड स्थित नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
मूलरूप से गांव रिवाड़ा निवासी ललित (32) परिवार के साथ गोहाना की चोपड़ा कॉलोनी में रहते थे और मुगलपुरा में कपड़े की दुकान चलाते थे। उनके चचेरे भाई लक्ष्य (18) गांव रिवाड़ा में रहते थे। वह गांव के अतुल संग (20) शहर में आए थे। शुक्रवार रात तीनों बाइक पर सवार होकर गोहाना से गांव जा रहे थे। जब वह रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव माहरा और भैंसवान खुर्द के बीच में पहुंचे तो कार(एक्सयूवी-300) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
एक्सयूवी और बाइक दोनों ही गोहाना से रोहतक की तरफ जा रही थी। हादसे में ललित, अतुल व लक्ष्य के साथ ही गाड़ी सवार रोहतक जिले के गांव रिठाल निवासी अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों को नागरिक अस्पताल गोहाना पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सक ने ललित, अतुल व लक्ष्य को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद परिजन नागरिक अस्पताल में पहुंचे। जहां माहौल गमगीन हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नवंबर में होनी है लक्ष्य की बहन की शादी
अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने बताया कि लक्ष्य की बहन की शादी अगले माह नवंबर में होनी है। शादी की तैयारियों में जुटे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। सगे भाई लक्ष्य के साथ ही चचेरे भाई ललित की भी मौत हो गई।
पानीपत-रोहतक हाईवे पर माहरा के पास कार की टक्कर से बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। तीनों के शव नागरिक अस्पताल में रखवा दिए हैं। -इंस्पेक्टर लाल सिंह, प्रभारी, थाना बरोदा, गोहाना

Comments are closed.