Haryana: Anil Vij Met Prime Minister, Discussed On Taking Haryana Forward – Amar Ujala Hindi News Live

पीएम मोदी से मिले मंत्री अनिल विज।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज वीरवार को पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मिले। इस दौरान हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने पर विज ने पीएम को मुबारकबाद दी।
शॉर्ट सर्किट से होने वाले नुकसान के संबंध में बनाई जाएगी नीति
बिजली के शॉर्ट सर्किट या अन्य कारणों से संपत्ति के नुकसान के बारे में विज ने कहा कि हाल ही में उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली है। कई बार शाॅर्ट सर्किट या अन्य कारणों से किसी भी प्रकार की संपत्ति का नुकसान होता है तो उस संबंध में अभी मुआवजा इत्यादि देने के लिए कोई भी प्रावधान या नीति वर्तमान में नहीं है।
इस बारे में उन्होंने अधिकारियों को नीति तैयार करने के निर्देश दिए हैं। अगर किसी का बिजली विभाग की वजह से नुकसान होता है तो हमें उसकी भरपाई करनी चाहिए। लाइन लॉस को 10 प्रतिशत से भी कम करना है
विज ने बताया कि हमने फैसला लिया है कि जब ट्रांसफार्मर ब्रेकडाउन हो जाते हैं तो लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं। इसके लिए हमने शहरी क्षेत्र में एक घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्र में दो घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर को ठीक करने का निर्णय लिया है।
इसी प्रकार लाइन लॉस के संबंध में उन्होंने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के लाइन लॉस 10 प्रतिशत है परंतु हमने इन लाइन लॉस को ओर कम करना है।
उपभोक्ता से बिजली का सामान मांगने पर होगी सख्त कार्रवाई
विज ने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि उपभोक्ता से ही बिजली ठीक करने के लिए सामान मांगा जाता है। अब निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक सर्कल में पर्याप्त मात्रा में सामान रखा जाए ताकि उपभोक्ता से सामान न मांगना पड़े।
उन्होंने कहा कि मीटर तक का सामान विभाग की ओर से लगाया जाएगा और मीटर से आगे का सामान उपभोक्ता का होगा। अगर इस बारे में किसी भी उपभोक्ता की शिकायत आएगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.