Haryana Assembly Election 2024 Arvind Kejriwal To Focus On Haryana Election After Getting Bail – Amar Ujala Hindi News Live

Arvind Kejriwal
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आबकारी नीति घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मुख्यमंत्री का पद छोड़कर अब दिल्ली के अरविंद केजरीवाल हरियाणा के विधानसभा चुनाव पर फोकस करेंगे। रणनीति के तहत वह यहां इमोशनल कार्ड खेलेंगे।
एक तो केजरीवाल मूलरूप से हरियाणा के रहने वाले हैं, दूसरा जेल में रहने के बाद सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद वह मतदाताओं की सहानुभूति हासिल करने की कोशिश करेंगे। कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने की सूरत में इस बार आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
प्रत्याशियों को मैदान में उतारकर आप नेताओं ने प्रचार तेज कर दिया है। हालांकि, जमीनी स्तर पर मजबूत संगठन नहीं होने के चलते आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनाव इतना आसान नहीं है। लेकिन केजरीवाल के बाहर आने के बाद आप नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद छोड़कर केजरीवाल सीधे हरियाणा का रुख करेंगे। संभावना है कि केजरीवाल की हरियाणा में 5 से 6 बड़ी रैलियां होंगी और दर्जनभर से अधिक रोड शो होंगे। इससे पहले केजरीवाल की पत्नी भी अरविंद को हरियाणा का लाडला कहकर हरियाणा के लोगों को साधने की कोशिश कर चुकी हैं।

Comments are closed.