Haryana Assembly Election 2024 Ateli Assembly Constituency Profile Rao Family News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

अटेली विधानसभा सीट
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुछ खास सीटों पर सबकी नजरें हैं। ऐसी ही सीटों में महेंद्रगढ़ जिले की अटेली विधानसभा सीट भी शामिल है। ये वही सीट है जहां से कभी मुख्यमंत्री राव बीरेंद्र सिंह जीते थे। इस चुनाव में भी राव राज परिवार की वंशज आरती राव उतरी हैं। आरती केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी हैं।
हमारी खास पेशकश ‘सीट का समीकरण’ में आज इसी अटेली सीट की बात करेंगे। बात करेंगे इसके चुनावी इतिहास। यहां से जीते उम्मीदवारों की, पिछले चुनाव में इस सीट पर क्या हुआ यह भी जानेंगे, इस बार कैसे समीकरण बन रहे हैं? ये भी आपको बताएंगे…

Comments are closed.