Haryana Assembly Election 2024 Dabwali Assembly Constituency Devi Lal Chautala Aap Bjp News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Haryana Assembly Election
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब और राजस्थान की सीमा पर स्थित डबवाली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता इस बार ताऊ देवीलाल के युवराजों की अग्निपरीक्षा लेंगे। यहां इनेलो, कांग्रेस, जजपा, भाजपा और आम आदमी पार्टी समेत सभी प्रमुख दलों ने अपने प्रत्याशी चुनाव उतार दिए हैं।
कांग्रेस से विधायक अमित सिहाग अपनी जीत बरकरार रखने की जंग लड़ रहे हैं, तो जजपा के दिग्विजय चौटाला और इनेलो के आदित्य देवीलाल भी अपनी पुश्तैनी सीट पर काबिज होने के लिए उत्साहित हैं।
भाजपा और आम आदमी पार्टी ने भी पंजाबी प्रत्याशियों को उतारकर ताऊ देवीलाल के युवराजों का चुनावी गणित मुश्किल कर दिया है। इस बार मतदाताओं के सामने युवा जोश और अनुभवी चेहरों में से किसी एक विकल्प को चुनने का मजबूत अवसर रहेगा।
सबके तरकश में सबकी काट
डबवाली सीट पर इस बार चुनाव काफी पेचीदा रहने वाला है। सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के मैदान में उतर जाने के बाद यहां स्थिति कांटे की टक्कर वाली हो गई है। सियासी बिसात कुछ इस तरह बिछी है कि कांग्रेस के अमित सिहाग, इनेलो के आदित्य देवीलाल और जजपा के दिग्विजय चौटाला तीनों घिरे नजर आ रहे हैं।

Comments are closed.