Haryana Assembly Election 2024 Punjabi Community Is A Big Factor In The Assembly Seats Of Gt Belt – Amar Ujala Hindi News Live

haryana assembly election
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जीटी बेल्ट के विधानसभा क्षेत्रों में पंजाबी समुदाय बड़ा फैक्टर हैं। लिहाजा कांग्रेस ने पंजाब समुदाय को साधने की कवायद शुरू कर दी है। पंजाबी सम्मेलनों के जरिये कांग्रेस पंजाबी समुदाय को साधकर खुद को मजबूत करने की रणनीति तैयार कर रही है। वहीं, भाजपा भी पंजाबियों को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
हरियाणा में साढ़े नौ साल गैर जाट के तौर पर मनोहर लाल मुख्यमंत्री रहे। पंजाबी समुदाय से पहली बार मुख्यमंत्री बने मनोहर लाल प्रदेश में पंजाबियों के सबसे बड़े नेता के तौर पर उभरे। मनोहर लाल के मुख्यमंत्री बनते ही जीटी बेल्ट में भाजपा को न केवल मजबूती मिली, बल्कि लगातार दूसरी बार सत्ता पर भी काबिज हुई।
बीते लोकसभा चुनाव में मनोहर लाल करनाल से सांसद निर्वाचित हुए और मोदी-3.0 सरकार में ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री बने। मनोहर लाल के केंद्र में पहुंचते ही कांग्रेस ने पंजाबियों को साधना शुरू कर दिया है। मनोहर के गढ़ करनाल में पिछले सप्ताह कांग्रेस ने पंजाबी सम्मेलन का आयोजन किया।
इसमें पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने शिरकत की। अब आगामी रविवार 25 अगस्त को रोहतक में पंजाबी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कहने को तो सम्मेलन का आयोजन पंजाबी समुदाय कर रहा है, लेकिन अंदरखाते इसमें कांग्रेस की अहम भूमिका है।

Comments are closed.