Haryana Assembly Election Result 2024 Voting Today Bjp Eyes On 18 Seats Alliance With Smaller Parties News – Amar Ujala Hindi News Live

Haryana Election
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एग्जिट पोल के रुझानों से उलट भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने को लेकर उत्साहित नजर आ रही है। भाजपा खेमे में कहीं भी निराशा या उदासी देखने को नहीं मिल रही है। सीएम समेत सभी बड़े नेता इस बात से आश्वस्त दिख रहे हैं कि वह अच्छी संख्या में सीटें हासिल कर रहे हैं।
भाजपा की आंतरिक रिपोर्ट में भी दावा किया गया कि भाजपा को 35 से 38 सीटें मिल रही हैं। यदि इतनी सीटें आती हैं और कांग्रेस का आंकड़ा 40 के आसपास रहता है तो भाजपा का सरकार बनाने का रास्ता आसान हो सकता है।
भाजपा की उन 18 सीटों पर भी नजर है, जहां मुकाबला बहुकोणीय है। इन सीटों पर कई निर्दलीय और क्षेत्रीय दलों के उम्मीदवार मजबूत टक्कर देते दिख रहे हैं। पिछले चुनाव की तरह से यदि सात से आठ निर्दलीय जीतते हैं तो भाजपा उन्हें अपने पाले में खींचने की पूरी कोशिश करेगी।
भाजपा ने छोटे दलों से गठबंधन करने का रास्ता भी खुला रखा है। इनेलो तीन से पांच सीटों पर मजबूत स्थिति में दिख रही है। सीएम नायब सिंह सैनी ने एक दिन पहले घोषणा कर दी थी कि यदि गठबंधन की जरूरत पड़ी तो उनके पास सारी व्यवस्थाएं हैं।

Comments are closed.