Haryana Assembly Elections, Bjp Rejects Exit Poll Claims, Cm Says We Forming Government With Majority – Amar Ujala Hindi News Live – हरियाणा विधानसभा चुनाव:भाजपा ने एग्जिट पोल के दावे को किया खारिज, सीएम ने कहा हरियाणा By On Oct 6, 2024 यह भी पढ़ें अच्छा आदमी था, बहुत से लोगों की… बाबा सिद्दीकी… Oct 19, 2024 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन भिंडर संभालेंगे… Dec 7, 2022 {“_id”:”67021c9e46308bb1bb0fde8e”,”slug”:”haryana-assembly-elections-bjp-rejects-exit-poll-claims-cm-says-we-forming-government-with-majority-2024-10-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हरियाणा विधानसभा चुनाव: भाजपा ने एग्जिट पोल के दावे को किया खारिज, सीएम ने कहा- बहुमत से बना रहे हैं सरकार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़ Published by: नवीन दलाल Updated Sun, 06 Oct 2024 10:44 AM IST हरियाणा के परिणाम ज्यादा चौकाने वाले नहीं होंगे। चुनाव से पहले लोग जो राय दे रहे थे, परिणाम उसी के आसपास ही रहेंगे। मतदान संपन्न होने के बाद विशेषज्ञों का कहना है कि चुनाव से पहले ही लोगों ने धारणा बना लिया था। सीएम नायब सिंह सैनी – फोटो : एएनआई Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार चुनाव संपन्न होने के बाद आए एग्जिट पोल को दरकिनार करते हुए भाजपा ने तीसरी बार कमल खिलाने का दावा किया है। भाजपा का मानना है कि हरियाणा के लोगों ने पार्टी को तीसरी बार सरकार बनाने का आशीर्वाद दिया है। मतदान प्रतिशत भले ही कम हुआ है, मगर यह बताता है कि सरकार के खिलाफ कोई भी सत्ता विरोधी लहर नहीं थी। पार्टी के बूथ मैनेजमेंट ने काम किया है और बूथ पदाधिकारी अपने-अपने बूथों पर वोट डलवाने में कामयाब हुए हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं केंद्रीय मंत्री व पूर्व सीएम मनोहर लाल ने दावा किया कि उनके कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बूथ पर निष्ठा और समर्पण भाव से परिश्रम कर मतदाताओं को प्रेरित किया है। उनकी यह मेहनत अवश्य रंग लाएगी और हरियाणा में फिर से कमल खिलेगा। उनके मुताबिक हरियाणा में भाजपा कम से कम 50 सीटें जीतेगी। भाजपा हमेशा ग्राउंड पर काम करती है और कोई हवा हवाई दावे नहीं करती। प्रदेश के लोग भाजपा के साथ: सीएम सीएम नायब सिंह सैनी ने भी दावा किया है कि आठ अक्तूबर को भाजपा पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। हरियाणा के लोग भाजपा के साथ हैं। भाजपा प्रवक्ता व पूर्व मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय ने कहा कि दस साल में हरियाणा में भाजपा ने जो कार्य किए हैं, उसी का नतीजा है कि भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। भाजपा की नीतियों से लोग खुश हैं और मतदान के आंकड़े और मतदाताओं के रुख से स्पष्ट है कि भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है। इसमें कोई किंतु-परंतु नहीं है। Source link Like0 Dislike0 16480700cookie-checkHaryana Assembly Elections, Bjp Rejects Exit Poll Claims, Cm Says We Forming Government With Majority – Amar Ujala Hindi News Live – हरियाणा विधानसभा चुनाव:भाजपा ने एग्जिट पोल के दावे को किया खारिज, सीएम ने कहाyes
Comments are closed.