Haryana Assembly Elections, Commission Will Announce The Dates At 3 Pm, Political Activities Intensify – Amar Ujala Hindi News Live
हरियाणा विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री नायब सैनी की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार के लिए यह चुनाव अहम साबित हो सकता है। राज्य में विपक्षी दल भी पूरी ताकत से मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि सत्ता परिवर्तन की संभावनाओं को साकार किया जा सके।

चुनाव आयोग
– फोटो : ANI
विस्तार
हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज दोपहर 3 बजे होने वाली है। चुनाव आयोग ने इस महत्वपूर्ण एलान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पूरे राज्य में राजनीतिक दल और जनता इस घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि वे चुनावी रणनीतियों को अंतिम रूप दे सकें। पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार कुछ नए मुद्दे भी उभर कर सामने आ सकते हैं, जिनमें किसानों के मुद्दे, बेरोजगारी, और राज्य के विकास की गति प्रमुख हैं।
चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए यह चुनाव काफी अहम होने वाला है, और सभी प्रमुख दल इस पर अपनी कड़ी नजर रखे हुए हैं। चुनाव आयोग की घोषणा का इंतजार अब बस कुछ ही घंटों का है, जिसके बाद राज्य में चुनावी बिगुल बज जाएगा।

Comments are closed.