Haryana: Bharan Sarpanch Murder Case… Amit, Absconding For Two Years, Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के रोहतक में भराण गांव के सरपंच कप्तान उर्फ कप्पे की नौ साल पहले हत्या करने के मामले में फरार सजायाप्ता गांव के युवक अमित उर्फ टिंकू को एवीटी स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। जमानत पर आने के बाद दो साल से फरार अभियुक्त पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत के चलते जेल भेज दिया गया।
एवीटी स्टाफ प्रभारी एसआई पंकज कुमार ने बताया कि 2015 में भराण गांव के सरपंच कप्तान उर्फ कप्पे की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह मदीना में लड़कियों के स्कूल के सामने से गुजर रहा था। महम पुलिस ने मामले में भराण के युवक अमित उर्फ टिंकू को गिरफ्तार किया था।
उस समय आरोपी की उम्र मात्र 19 साल थी, जिसे कोर्ट से जमानत मिल गई। कोर्ट ने आरोपी को अप्रैल 2017 में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। अमित ने हाईकोर्ट में जिला अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।
मार्च 2020 में अमित पैरोल पर जेल से बाहर आ गया, लेकिन वापस नहीं गया। जून 2020 में भाली गांव में हुए ईश्वर हत्याकांड में भी अमित का नाम आया। उसे बहुअकबरपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसे 2022 में जमानत मिल गई। जनवरी 2023 में गांव में झगड़ा हुआ, जिसमें आरोपी फरार चल रहा था।
इधर, हाईकोर्ट ने सरपंच हत्याकांड में आरोपी की अपील खारिज कर दी और गिरफ्तारी के आदेश दिए। एसपी हिमांशु गर्ग के मार्गदर्शन में एवीटी स्टाफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित उर्फ टिंकू निवासी भराण को गिरफ्तार कर लिया।

Comments are closed.