Haryana: Brutal Murder Of A Youth From Loharu In Dobra Village Of Rajasthan – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक का फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा राज्य की सीमा के साथ लगते राजस्थान राज्य के सूरजगढ़ क्षेत्र के गांव दोबड़ा में बीती देर रात लोहारू के एक युवक की निर्मम हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक युवक का शव लहूलुहान अवस्था में एक खेत के कच्चे रास्ते पर मिला है।
बताया जाता है कि मौके पर ही एक कुल्हाड़ी भी मिली है तथा मौके पर वाहनों के टायरों के निशान भी बने हुए हैं। घटना की सूचना के बाद लोहारू शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया तथा मृतक के परिजन घटना पर स्थल पर पहुंच गए। परिजनों और शहर के लोगों ने राजस्थान पुलिस से घटना की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
मौके पर पहुंची राजस्थान पुलिस ने एफएसएल जांच के बाद मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सूरजगढ़ अस्पताल के शव गृह में रखवाया है। पुलिस ने मृतक के भाई सचिन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
सूरजगढ़ थानाधिकारी सुखदेव सिंह के अनुसार गुरूवार देर रात को सूचना मिली थी कि दोबड़ा गांव के कच्चे रास्ते पर सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा है। मृतक की पहचान करीब 18 वर्षीय सतीश उर्फ तलिश निवासी लोहारू, हरियाणा के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वह अपने दोस्त के साथ निकटवर्ती गांव पीपली आया था। बहरहाल पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भाई लोहारू निवासी सचिन ने बताया कि गुरूवार शाम को दोबड़ा निवासी प्रीतम उर्फ मोनू तथा लोहारू निवासी कार्तिक उर्फ सुण्डा आए थे।
पीपली गांव जाने की बात कहकर मेरे भाई सतीश को बाइक पर बैठाकर ले गए। फिर रात को मेरे भाई के दोस्त हिमांशु का फोन आया कहा कि सतीश पीपली के खेतों में है, उसके बाद मैंने मेरे भाई के साथ गए मोनू को फोन किया तो उसने कहा कि प्रीतम गहरी नींद में सोया हुआ है और दोबारा फोन किया तो उसका नंबर बंद आने लगा।
उसके बाद कंट्रोल रूम में पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस के साथ तलाश करते हुए पहुंचे तो दोबड़ा में प्रीतम के घर से 50 मीटर की दूरी पर सतीश मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। उन्होंने शिकायत में आशंका जाहिर करते हुए आरोप लगाया कि प्रीतम उर्फ मोनू, उसके पिता दलीप, नवीन उर्फ टील्लू चौधरी सहित अन्य लोगों ने मिलकर सतीश की हत्या की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रीतम की मोबाइल लोकेशन से पहुंचे मृतक सतीश के शव तक
पुलिस को दी शिकायत में मृतक सतीश के भाई सचिन ने बताया कि जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने हरियाणा में डॉयल 112 पर कॉल की। जिसके बाद वे पुलिस को लेकर सतीश व प्रीतम उर्फ मोनू के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करके मौके पर पहुंचे। मोबाइल लोकेशन के पास ही युवक सतीश का शव पड़ा था, एक कुल्हाड़ी के अलावा मौके पर ही एक मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई थी।
लोहारू शहर के लोगों ने की गिरफ्तार की मांग, बस्ती में पसरा मातम
मृतक सतीश लोहारू के वार्ड न. 12 सुभाष ढाणी का रहने वाला था। घटना की सूचना के बाद पूरी बस्ती में मातम पसर गया। सतीश तीन भाइयों में सबसे छोटा था और लोहारू बस स्टेंड पर एक रेहड़ी पर मजदूरी का काम करता था। सतीश के एक बहन भी ही है। घटना की सूचना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना के बाद मोहल्ले की सैकड़ों औरतें और शहर के अनेक लोग सूरजगढ़ पहुंच गए। शहर निवासी बंटी तायल, पूर्व पार्षद सोनू, महेंद्र, मोंटू, संजय, धर्मबीर, रवींद्र, जगदीश सहित अनेक लोगों ने घटना पर रोष जाहिर करते हुए दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। देर सांय तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। घटना को लेकर लोहारू शहर के लोगों में भी काफी रोष देखने को मिला।

Comments are closed.