Haryana: Burnt Body Of Driver Found In Car In Sonipat, Suspicion Of Murder – Amar Ujala Hindi News Live

गांव खंदराई के पास जली हालत में मिली कार को देखते ग्रामीण।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में खंदराई गांव के पास बुटाना माइनर की पटरी पर संदिग्ध हाल में जली हालत में कार मिली है। कार की पिछली सीट पर चालक का जला हुआ शव बरामद हुआ है। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। चचेरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
बिचपड़ी गांव निवासी अनिरुद्ध ने सदर थाना गोहाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका चचेरा भाई नरेंद्र (40) करीब एक साल से गोहाना के विष्णु नगर निवासी कवल किशोर की कार पर चालक था। 29 सितंबर को वह ड्यूटी के लिए गांव से गोहाना आया था।
देर रात वह घर नहीं लौटा। मोबाइल बंद आ रहा था। सोमवार सुबह पता चला खंदराई गांव के पास नया जींद गोहाना नेशनल हाईवे पर कार में उसका जला शव पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने अनिरुद्ध के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
रात 11 बजे पत्नी को की थी कॉल
नरेंद्र रविवार सुबह काम के लिए निकला था। रात करीब 11 बजे पत्नी को कॉल कर कहा था कि खाना बना देना वह गोहाना से निकल चुका है। जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उनके पास कॉल की, लेकिन मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका। सुबह शव बरामद हुआ। नरेंद्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि नरेंद्र के तीन बच्चे हैं। इनमें एक बेटा व दो बेटियां हैं।
दो दिन पहले चाचा की हुई थी मौत
परिजनों ने बताया कि नरेंद्र के चाचा रामकुमार की दो दिन पहले अचानक मात मौत हो गई थी। परिवार के सदस्य सोमवार को ही उनकी अस्थियां लेकर हरिद्वार गए थे। अब घर में दूसरे सदस्य की जान चली गई।
पुलिस ने अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए गांव खानपुर कलां के मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है। चचेरे भाई के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। -इंस्पेक्टर महिपाल सिंह, प्रभारी, थाना सदर, गोहाना

Comments are closed.