
कार में लगी आग।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल के सोलन के परवाणू कस्बे में पांच कोटी के पास चलती निसान टेरेनो कार में आग लग गई। कार सवार सेक्टर 12 निवासी उद्यमी का बेटा, उसकी मंगेतर व दो महिलाओं समेत पांच लोग बाल-बाल बच गए। इन्होंने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। उद्यमी का बेटा अपनी मंगेतर के साथ प्री-वेडिंग शूट के लिए सोलन जा रहा था।
Trending Videos
घटना की सूचना परवाणू थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचित किया गया। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिस ने जली कार को अपने कब्जे में ले लिया।
पानीपत के सेक्टर 12 निवासी दर्शन मक्कड़ की कुटानी रोड पर फैक्टरी है। उसका बेटा जीवेश मक्कड़ कनाडा में रहता है। उसकी एक माह बाद शादी है। परिवार शादी की तैयारियों में जुटा है। जीवेश मक्कड़ मंगलवार को कनाडा से पानीपत आया था। वह अपनी मंगेतर के साथ सोलन प्री वेडिंग शूट के लिए गया था।
उनके साथ दो महिलाओं समेत तीन लोग और थे। वे अपनी निसान टेरेनो कार में कालका शिमला नेशनल हाईवे से सोलन जा रहे थे। सोलन के परवाणू कस्बे में पांच कोटी के पास चलती कार के बोनट में अचानक धुआं उठने लगा। उन्होंने गाड़ी रोकी और सबको गाड़ी से बाहर निकाला। कुछ ही देर में आग की लपटे उठने लगी।
देखते ही देखते गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई। गाड़ी पूरी तरह जल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनको सहयोग दिया। जिवेश ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। वे दूसरी गाड़ी में अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। दर्शन मक्कड़ ने बताया कि बेटे जीवेश समेत सभी लोग सकुशल हैं।
Comments are closed.