
हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के भिवानी में कैरू पुलिस चौकी के अंतर्गत एक गांव की 12वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर ले जाते वक्त सड़क हादसे में छात्रा की मौत हो गई। हादसे में अपहरण के दोनों आरोपी बुरी तरह जख्मी हो गए। छात्रा सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी कि रास्ते में कार सवार दो लड़कों ने अपहरण कर लिया। तेज गति और लापरवाही के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे खेत में पलट गई। पुलिस ने दोनों घायलों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है।
राहगीरों की ओर से सूचना दिए जाने के बाद परिजन तोशाम रोड स्थित हादसा स्थल पर पहुंचे और लड़की को कैरू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लेकर आए। वहां पर कोई चिकित्सीय स्टाफ नहीं होने के कारण लड़की को जिला सामान्य अस्पताल में लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतका के चाचा के बयान पर कैरू निवासी सुनील और तोशाम के सरल निवासी मोहित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
लड़की के चाचा के बयान पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दोनों लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लड़की के अपहरण में इस्तेमाल कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। -रामभज, एएसआई, कैरू पुलिस चौकी।
कैरू अस्पताल में चिकित्सक होते थे बच सकती थी छात्रा
गांव कैरू के सरपंच प्रतिनिधि सुभाष रंगा, अनिल तंवर, ईश्वर सिंह ने बताया कि छात्रा को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए थे तो उस समय चिकित्सक मौजूद नहीं थे। अगर स्टाफ होता तो लड़की बचने की पूरी उम्मीद थी। लड़की ने करीब एक घंटा बाद दम तोड़ा है। उसी समय उपचार शुरू हो जाता तो लड़की बच सकती थी।

Comments are closed.