सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पुलिस ने खोजकीपुर गांव के पास यमुना पुल पर एक ट्रैक्टर की छतरी से 10 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। ट्रैक्टर चालक उत्तर प्रदेश की ओर से आया था। 500-500 के नोटों की 20 गड्डी बनाकर ट्रैक्टर की छतरी में रखे थे। ट्रैक्टर पर सवार युवक समालखा के रहने वाले थे।
पुलिस 64 वाहनों से एक करोड़ 80 लाख रुपये से ज्यादा नकदी बरामद कर चुकी है। जिला पुलिस की विभिन्न टीमें जिले व प्रदेश से लगती सीमाओं पर नाकाबंदी कर जांच में लगी हुई हैं। एसपी लोकेंद्र सिंह ने सभी डीएसपी व थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए हैं। मुखबिरों को भी अलर्ट पर रखा गया है।
दूसरी ओर, चुनाव में शहर में शराब का बड़े स्तर पर खेल चल रहा है। इसको लेकर आबकारी एवं कराधान व पुलिस टीमें जिले में सिविल ड्रेस में गश्त कर रही हैं। दो दिन में आठ युवक अवैध रूप से शराब ले जाते हुए पकड़े जा चुके हैं। शुक्रवार सुबह भी दो युवकों को सेक्टर 13-17 में शराब की पेट्टियों के साथ पकड़ा गया है।
शहर में एक शराब के ठेके को सील किया गया है। बताया जा रहा है कि शराब ठेकों पर 10 रुपये के नोट पर देसी व 20 रुपये के नोट पर अंग्रेजी शराब की बोतल की बिक रही है। पुलिस ने शहर में वाहनों की जांच के लिए भी 45 नाके लगाए हैं। वाहनों की जांच की जा रही है।
Comments are closed.