Haryana Cet 2025: Old Domicile Certificates Now Valid, Confirms Hssc Chairman – Amar Ujala Hindi News Live
Haryana CET 2025: हरियाणा सीईटी 2025 का फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है और कई उम्मीदवार निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) को लेकर परेशान थे। खासकर वो अभ्यर्थी जो अभी तक नया सर्टिफिकेट नहीं बनवा पाए हैं। अब उनकी टेंशन खत्म हो गई है। एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह ने साफ कहा है कि फॉर्म भरते समय किसी भी तारीख का डोमिसाइल सर्टिफिकेट लगाया जा सकता है, चाहे वह नया हो या पुराना – दोनों ही मान्य होंगे।

Comments are closed.