Haryana: Demanded Extortion Of Rs 10 Lakh, Shot Shopkeeper When Not Received – Amar Ujala Hindi News Live

जांच करने पहुंची पुलिस टीम।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के नारनौल शहर के सबसे व्यस्त माणक चौक पर दो युवकों ने रंगदारी नहीं मिलने पर दुकानदार पर गोली चला दी। हालांकि गनीमत यह रही कि गोली दुकानदार के साइड से निकलकर एक मिठाई के डिब्बे में जा लगी। जैसे ही गोली चली तो आसपास के दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल बन गया और दुकान के बाहर भारी भीड़ लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद शहर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सहित मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया।
दुकानदार पवन कुमार ने बताया कि शाम के समय वह तो गोदाम में काम कर रहा था, वहीं उसका लड़का विकास दुकान पर बैठा था। उन्होंने बताया कि करीब साढ़े सात बजे दो युवक बाइक पर आए, उन्होंने अपने मुंह पर तौलिया लपेट रखा था। दोनों युवकों ने दुकान के सामने बाइक रोक कर दुकान पर बैठे उसके बेटे विकास की तरफ गोली चला दी।
उन्होंने बताया कि बाइक पर सवार युवकों ने उसके लड़के से रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर बाइक से उतरकर एक लड़के ने विकास पर सीधे गोली चला दी। गोली दुकानदार के नजदीक से निकल गई, जो मिठाई के एक डिब्बे में जा लगी। जिससे वह बाल-बाल बच गया। दुकानदार ने बताया कि वे युवक तीन-चार दिनों से उनसे दस लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे।
रंगदारी नहीं देने पर उन्होंने दहशत फैलाते हुए इस घटना को अंजाम दिया। गोली चलने की सूचना मिलने के बाद सैंकड़ों की संख्या में दुकानदार वहां पर एकत्रित हो गए। इस घटना को लेकर व्यापारियों ने बाजार बंद करने तक की ठान ली, मौके पर डीएसपी सुरेश कुमार पहुंच गए और उन्होंने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि वे अज्ञात युवकों को जल्द पकड़ लेंगे। इसके बाद व्यापारियों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद व्यापारी मामला दर्ज करवाने के लिए थाने में गए।
माणक चौक पर एक मिठाई की दुकान पर गोली चलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह और एसएचओ मौके पर पहुंचे हैं। अब जल्द ही सीन आफ क्राइम टीम बुलाकर आगामी कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को जल्द पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। -सुरेश कुमार, डीएसपी नारनौल।

Comments are closed.