Haryana: Directorate Of Higher Education Again Opened The Portal For Admission – Amar Ujala Hindi News Live

(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : Freepik
विस्तार
हरियाणा उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में यूजी और पीजी कक्षाओं में दाखिले के लिए एक बार फिर से पोर्टल खोल दिया है। यह पोर्टल सोमवार से तीन दिन के लिए खोला गया है। जो विद्यार्थी यूजी, पीजी में दाखिला लेना चाहते हैं, वह 23 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
विभिन्न कॉलेजों की बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए के अलावा स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिले की अंतिम तिथि 23 अक्तूबर रखी गई है।
राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय झज्जर के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि स्नातक कक्षाओं के जिन विद्यार्थियों ने अभी तक दाखिला नहीं लिया है, वे ऑनलाइन आवेदन करके आवश्यक दस्तावेजों के साथ कॉलेज में संपर्क कर सकते हैं।
झज्जर के कई कॉलेजों में सीट खाली
झज्जर जिले के कई कॉलेजों में अब भी सीट खाली हैं। राजकीय नेहरू कॉलेज में स्नातक कक्षाओं की 1200 सीटों में से 702 भर चुकी हैं जबकि 498 खाली हैं। खाली सीटों में बीए की 59, बीकॉम की 99, बीएससी लाइफ साइंस की 28, बीएससी फिजिकल साइंस की 250, बीएससी गणित की 19, बीबीए की 37 और बीसीए की 6 सीटें खाली हैं।
उधर स्नातकोत्तर कक्षाओं की 370 सीटों में से 85 खाली हैं और 285 भर चुकी हैं। खाली सीटों में एमए अंग्रेजी की एक, एमए हिंदी की एक, एमए भूगोल की पांच, एमए पत्रकारिता की 9, एमए मनोविज्ञान की 15, एमकॉम की 49, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान की 4 और एमएससी गणित की एक सीट खाली हैं।

Comments are closed.