Haryana: Due To Shortage Of Buses, Passengers Will Have To Face Problems – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
हरियाणा के सोनीपत में अगर आप वीरवार को रोडवेज बस में कहीं यात्रा का कार्यक्रम बना रहे हैं तो एक दिन के लिए संभव हो तो टाल दें, अन्यथा भटकना पड़ सकता है। क्योंकि सोनीपत से 85 और गोहाना से 40 बसें पंचकूला रवाना होंगी। बसों की कमी के चलते चुनिंदा रूटों को छोड़ कर करीब 32 रूटों पर परिवहन सेवाएं बाधित रहेंगी।
पंचकूला में आज प्रदेश सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है। इसमें सरकार में शामिल होने वाले कई मंत्री शपथ लेंगे। इस समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। इनको लाने-ले जाने की जिम्मेदारी रोडवेज को सौंपी गई है।
सोनीपत बस डिपो में कुल 125 बसें हैं। इनमें 93 बस रोडवेज की और 32 किलोमीटर की हैं। इनमें से 85 बसों को प्रशासनिक ड्यूटी पर भेजे जाने से डिपो में महज 40 बसें ही वीरवार को शेष रहेंगी। इनमें भी करीब 10 बसें खराब हैं। 17 बसें लंबे रूटों पर रवाना की जाएंगी। शेष 13 बसों पर 32 रूटों की जिम्मेदारी रहेगी।
ऐसे में बस अड्डे पर आने वाले यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा देना रोडवेज अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती रहेगा। बसों की कमी से अधिकतर रूट बंद रहेंगे, इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ेगा। बसें नहीं चलने से वीरवार को स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों, नौकरीपेशा लोगों को परेशानी झेलनी होगी। ऐसे में ट्रेनों में भीड़ बढ़ सकती है।
तड़के चार बजे सभी खंडों में भेज दी जाएंगी 20-20 बसें
शपथ ग्रहण समारोह में लोगों को लाने-ले जाने के लिए भी सभी खंडों में 20-20 बसें भेजी जाएंगी। बस अड्डे से इन बसों को तड़के चार बजे अलग-अलग खंडों के लिए रवाना कर दिया जाएगा। सोनीपत बस डिपो की गन्नौर, राई, खरखौदा व सोनीपत खंड में 20-20 बसें तैनात रहेगी, जबकि पांच बसें आपातकाल स्थिति के लिए रिजर्व रखी जाएंगी।
किस रूट पर कितनी बसें की जाएंगी रवाना
रूट बसें
- कटरा 08
- सुजानपुर 01
- शिमला 02
- खानपुर कलां 02
- आगरा 02
- चंडीगढ़ 01
- जयपुर 01
- कुल 19
यह रूट रहेंगे बाधित
सोनीपत बस अड्डा से वीरवार को फरमाणा, दिल्ली, गन्नौर, खानपुर कलां, नरेला, गोहाना, जाखौली, पाबसरा, झिंझोली, पबनेरा सहित करीब 32 रूट बाधित रहेंगे। इनमें से अधिकतर रूट बंद रहेंगे, जबकि कुछ रूटों पर शेष बची बसों को रवाना किया जाएगा।
जिले में रोडवेज डिपो की स्थिति
- जिले में रोडवेज बेड़े में कुल बसें : 198
- सोनीपत बस अड्डे में रोडवेज की बसें : 93
- सोनीपत बस अड्डे में किलोमीटर योजना की बसें : 32
- सोनीपत बस अड्डे में कार्यरत चालक : 120
- सोनीपत बस अड्डे में कार्यरत परिचालक : 153
- गोहाना बस अड्डे में रोडवेज की बसें : 48
- गोहाना बस अड्डे में किलोमीटर योजना की बसें : 25
पंचकूला में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लिए सोनीपत से 85 व गोहाना से 40 बसें भेजी जाएंगी। ऐसे में चूनिंदा रूटों को छोड़कर अधिकतर लोकल रूटों को बंद रखा जाएगा। ऐसे में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। यात्रियों से आह्वान है कि बेहद जरूरी काम हो तो ही घर से निकलें। – कर्मबीर, डीआई, रोडवेज डिपो, सोनीपत

Comments are closed.