Haryana: Elderly Shown Dead In Voter List, Later Filled Form And Cast Vote – Amar Ujala Hindi News Live

बुजुर्ग को मतदाता सूची में दिखाया मृत, बाद में फॉर्म भरवा डलवाया वोट
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया में वार्ड नंबर एक निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग को मतदाता सूची में मृत दिखाकर उनका वोट काट दिया गया। इसका खुलासा तब हुआ, जब शनिवार को बुजुर्ग अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचा। मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण बुजुर्ग अपना वोट नहीं डाल सका। बाद में अधिकारियों ने फाॅर्म भरवा कर उनकी पूरी जानकारी नोट कर उनका वोट डलवाया।
जानकारी के अनुसार रतिया के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर वार्ड नंबर एक निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग भंवर लाल सुबह वोट डालने के लिए आए। जब भंवर लाल का वोट डालने का नंबर आया तो मतदान केंद्र पर तैनात अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। यह बात सुनकर भंवरलाल घबरा गए।
जब पड़ताल की गई तो उन्हें बताया गया कि उन्हें मृत दर्शाकर मतदाता सूची से नाम काट दिया गया है। बाद में भंवर लाल की वोट डालने की भावना को समझते हुए अधिकारियों ने फाॅर्म भरवा कर उनकी पूरी जानकारी नोट की। इसके बाद उनका वोट डलवाया गया।
भंवर लाल ने बताया कि वह दिल की बीमारी के मरीज हैं। उन्हें अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट डालना था। वह वोट की अहमियत जानते हुए मतदान केंद्र पर आए। जब नाम कटा मिला तो काफी दुख हुआ। भंवर लाल ने चुनाव आयोग से अपील की है कि उनका वोट कैसे कट गया इसकी जांच की जाए।

Comments are closed.