Haryana Election 2024: Deependra Thanks Pm Modi! Said Bjp Accepted That Congress Government Is Coming – Amar Ujala Hindi News Live

हरियाणा चुनाव में मतदान 5 अक्टूबर को होना है। लेकिन उससे पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों का जोश अपने चरम पर है। दोनों ही पार्टी जीत का दावा कर रही है। मगर इस बीच सवाल बीजेपी को लेकर उठ रहे कि क्या बीजेपी ने मान लिया हैं कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बना सकती है? ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि कुछ इस तरह का दावा किया है कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने। दीपेंद्र हुड्डा कह रहे है कि प्रधानमंत्री और भाजपा के तमाम नेता अपने काम नहीं बता रहे हैं और इस बात की चिंता कर रहे हैं कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री कौन बनेगा यानी वो मान रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार तो आ ही गई है। हम उनका धन्यवाद करते हैं।” पीएम से लेकर स्मृति ईरानी तक उनके तमाम नेता हरियाणा में कांग्रेस का मुख्यमंत्री कौन होगा? यही सवाल उठाते दिख रहे हैं। जिसके बाद कांग्रेस भी पलटवार कर रही है।

Comments are closed.