Haryana Election 2024: People Surrounded Kuldeep Bishnoi And Bhavya, There Was A Heated Debate, Know The Whole – Amar Ujala Hindi News Live

आदमपुर के गांव कुतियावाली में सोमवार को प्रचार करने के लिए पहुंचे विधायक भव्य बिश्नोई व उनके पिता कुलदीप बिश्नोई को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान धक्कामुक्की भी हुई। एक व्यक्ति मौके की वीडियो बना रहा था तो भव्य के समर्थकों ने मोबाइल छीन कर उसे तोड़ दिया। इसके बाद कुलदीप व भव्य बिश्नोई गांव से चले गए। दोपहर बाद में गांव में हुई पंचायत में दोनों पक्षों ने गिले-शिकवे दूर कर एक-दूसरे से माफी मांग ली। दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। एहतियात के तौर पर कुलदीप बिश्नोई, भव्य बिश्नोई के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था।

Comments are closed.