Haryana Election 2024: This Will Be The Face Of Cm In Haryana Congress, Babaria’s Big Statement – Amar Ujala Hindi News Live

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जितने नजदीक आ रहा है रोमांच उतना ही बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस में अभी तक मुख्यमंत्री चेहरा कौन है ये स्थिति साफ नहीं है। हालांकि हरियाणा कांग्रेस प्रभारी ने वीरवार को एक बड़ा एलान किया है, जिससे कई नेताओं ने राहत की सांस ली है। लोकसभा चुनाव में जीते सांसदों व राज्यसभा के सदस्यों को विधानसभा का टिकट नहीं देने के फैसले से हरियाणा कांग्रेस में गरमाए माहौल को शांत करने और दोनों धड़ों में संतुलन बनाने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने मोर्चा संभाल लिया है। हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि जो नेता विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे, वह भी मुख्यमंत्री का चेहरा हो सकते हैं।

Comments are closed.