Haryana Election Brijendra And Dushyant Will Compete On Land Of Bangar Both Have Announced To Contest Election – Amar Ujala Hindi News Live

Haryana Election
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांगर की धरती के नाम से जाने जाते उचाना कलां में इस बार प्रत्याशियों के लिए कांटों भरी राह है। यहां से हारे तो सियासी जीवन पर ब्रेक लग सकता है। दो सियासी परिवारों के लिए यहां वर्चस्व की लड़ाई है। एक तरफ साढ़े चार साल तक गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री रहने वाले दुष्यंत चौटाला हैं और दूसरी तरफ भाजपा के ही टिकट पर सांसद बनने वाले बृजेंद्र सिंह।
बृजेंद्र अभी कांग्रेस में हैं और उनको टिकट मिलना तय है। उनके पिता पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह भी एलान कर चुके हैं कि बृजेंद्र उचाना कलां से ही चुनाव लड़ेंगे। अब तक 10 बार हुए चुनावों में छह बार उनके परिवार का ही कब्जा रहा है। पिछली बार बीरेंद्र की पत्नी प्रेमलता ही दुष्यंत चौटाला के खिलाफ मैदान में उतरी थीं, लेकिन 46 हजार वोटों के अंतर से हार गई थीं।
दूसरी तरफ दुष्यंत भी चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं। उन्हें खिलाफ लोगों में नाराजगी है, क्योंकि 2019 में दुष्यंत को लोगाें ने भाजपा के खिलाफ वोट दिया था, लेकिन बाद में दुष्यंत सरकार में शामिल हो गए और उपमुख्यमंत्री बन गए। किसान आंदोलन में भी लोगों को उनका साथ नहीं मिला।
तीन माह पहले हुए लोस चुनाव में उतरीं उनकी माता नैना चौटाला को इस क्षेत्र से दो हजार वोट भी नहीं मिल पाए थे। इस नाराजगी के बीच दुष्यंत को पिछले पांच साल में करवाए गए विकास कार्यों पर भरोसा है। विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद वे हर सप्ताह दो दिन उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र में लगाते हैं।

Comments are closed.