Haryana Election Result 2024 Live Vote Counting Today Vidhan Sabha Chunav Bjp Congress Aap Win Lose Seats – Amar Ujala Hindi News Live
04:31 AM, 08-Oct-2024
Haryana Election Result Live: आज हो जाएगा साफ, किसको मिलेगी चौधर, 1031 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतगणना होगी। प्रदेश के 2.03 करोड़ मतदाताओं ने पांच अक्तूबर को अपने मत का प्रयोग किया था। 1031 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद है, जिसपर आज फैसला हो जाएगा। चुनावी मैदान में 930 पुरुष और 101 महिला प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 442 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। कांग्रेस ने सीपीआईएम के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा है और 89 सीट पर कांग्रेस व एक सीट भिवानी पर सीपीआईएम के कॉमरेड ओमप्रकाश मैदान में हैं। वहीं भाजपा ने भी 89 सीट पर ही प्रत्याशी उतारे हैं। प्रदेश में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है। इनके अलावा जजपा-आसपा गठबंधन, आम आदमी पार्टी और इनेलो-बसपा गठबंधन भी मैदान में है।

Comments are closed.