Haryana Election Results, Counting Of Votes Begins In Rohtak, Victory Or Defeat Will Be Decided By 12 O’clock – Amar Ujala Hindi News Live

गिनती करते अधिकारी
– फोटो : संवाद
विस्तार
रोहतक में विधानसभा चुनाव की मंगलवार सुबह आठ बजे से जाट शिक्षण संस्थान में मतगणना होगी। 10 बजे तक पहला रुझान आएगा, इसके बाद 12 बजे तक जीत-हार तय होगी। डीसी ने बताया कि जाट कॉलेज में गढ़ी सांपला, जाट किशोरी में महम, जाट स्कूल में रोहतक व जाट बीएड कॉलेज में होगी कलानौर की मतगणना होगी। कलानौर एवं रोहतक विधानसभाओं में 15-15 राउंड, महम में 16 राउंड तथा गढ़ी-सांपला-किलोई में 17 राउंड में मतगणना पूरी होगी। रोहतक की मतगणना के लिए 12 टेबल लगाई गई हैं, जबकि महम, गढ़ी सांपला व कलानौर के लिए 14-14 टेबल लगाई गई है।
दिल्ली बाईपास से मेडिकल मोड़ तक वाहनों का आवागमन बंद, मतगणना पूरी होने तक रहेगा रूट डायवर्ट
पुलिस की तरफ से जाट संस्था में मतगणना के कारण दिल्ली बाईपास से लेकर मेडिकल मोड़ तक मतगणना पूरी होने तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। बैरिकडिंग मेडिकल मोड, पावर हाउस चौक, दिल्ली बाईपास चौक, एमडीयू गेट नंबर 1 व एमडीयू गेट नंबर 02 के सामने की गई है।
यूं किया गया रूट डायवर्ट
- आपात वाहनों को पीजीआईएमएस मे जाने के लिये नाकाबन्दी से जाने की छूट दी गई है। दिल्ली बाईपास से महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के गेट न. 1 से अंदर होते हुये पीजीआईएमएस की तरफ जाएंगे।
- शहर से दिल्ली बाईपास की तरफ जाने वाले वाहन चालक सोनीपत स्टैंड से होते हुये शीला बाईपास होते हुए दिल्ली बाईपास की तरफ जाये।
- डी-पार्क से दिल्ली बाईपास चौक की तरफ जाने वाले वाहन वाया मॉडल टाउन, शीला बाईपास चौक होते हुए दिल्ली बाईपास चौक की तरफ जाए।
- दिल्ली बाईपास चौक से शहर की तरफ आने वाले व्यक्ति शीला बाईपास होते हुए या रुपया चौक, झज्जर चुंगी होते हुए शहर में प्रवेश कर सकते है।
- दिल्ली की तरफ से आने वाले बडें वाहन, बस आदि को होटल मैनेजमेंट टी-प्वाईंट से डायवर्ट किया जाएगा। भारी वाहन नान्दल भवन, बोहर नहर पुल होते हुए शहर में प्रवेश कर सकते है।
- जाट भवन की तरफ से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को सोनीपत रोड, बोहर नहर पुल, आईएमटी होते हुए दिल्ली रोड़ पर डायवर्ट किया जाएगा।
यहां बनाई गई है पार्किंग
मतगणना में ड्यूटी पर लगे अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए जाट कॉलेज के ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। एजेंटों के लिये पंडित नेकी राम शर्मा कॉलेज महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मतगणना में आने वाले व्यक्ति अपना वाहन पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करे। सड़क पर किसी भी वाहन को खड़ा होने नही दिया जाएगा।
प्रवेश द्वार
रोहतक, कलानौर व महम विधानसभा के मतगणना में जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों व एजेंटों के लिए दिल्ली रोड पर स्थित जाट स्कूल के गेट से प्रवेश मिलेगा। गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा मतगणना स्थल जाट कॉलेज में जाने वाले अधिकारी व कर्मचारी और एजेंट मुख्य प्रवेश से जाट कालेज से प्रवेश कर सकेंगे।

Comments are closed.