Haryana Family Assaulted In Manali: Dispute Over Removing Scooty, Victim Said – Condition Worse Than Pakistan – Amar Ujala Hindi News Live – हरियाणा के परिवार के साथ मनाली में मारपीट:स्कूटी हटाने को लेकर हुआ विवाद, पीड़ित बोला
महेंद्रगढ़ क्षेत्र के सतनाली निवासी प्रदीप के साथ हिमाचल के मनाली में हुई मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में प्रदीप परिवार सहित दिखाई दे रहा है। मारपीट के बाद प्रदीप अपने परिवार सहित वहां के एक सार्वजनिक स्थान पर खड़ा होकर मारपीट के बारे में बता रहा है।

Comments are closed.