
गांव झाबुआ के जंगल में घूमता कैमरे में कैद हुआ बाघ।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के रेवाड़ी के गांव झाबुआ के जंगल में 6 दिन से छिपा बाघ अभी पकड़ा नहीं जा सका है। हालांकि वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने के लिए डेरा डाले हुए है। बाघ कभी सुबह तो कभी रात में सक्रिय नजर आ रहा है। कैमरे में बाघ की तस्वीर कैद होने के बाद से वन विभाग की टीम सक्रिय है। अभी तक बाघ के नहीं पकड़े जाने से लोग परेशान हैं।
गांव के लोग डर के मारे बाहर नहीं निकल रहे हैं। दूसरी तरफ डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि बाघ को रेस्क्यू करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत बाघ के पैरों के निशान वाले स्थान पर 5 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बताया कि सरिस्का टाईगर रेंज, अलवर राजस्थान से बाघ झाबुआ गांव के नजदीक वन क्षेत्र में छिपा है। उप-मण्डल मजिस्ट्रेट, उप-पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी को आदेश का पालन कराने का निर्देश दिया गया है।
उधर, गांव झाबुआ में बाघ के दस्तक देने के बाद से ही लोग खौफ में हैं। लोगों की दिनचर्या भी अब पहले जैसी नहीं रही। जहां लोग सुबह के समय जल्दी उठकर खेतों में जाया करते थे या सैर के लिए निकलते थे, अब ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। अगर लोग खेतों में भी जा रहे हैं तो वह भी दिन के समय में डरे सहमे घर से निकल रहे हैं।
रेवाड़ी और सरिस्का वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने की लगातार कोशिश कर रही है। बाघ को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। -प्रेम कुमार, वन रेंज अधिकारी, बावल।

Comments are closed.