Haryana: Four And A Half Lakh Rupees And 2.75 Kg Silver Were Stolen By Breaking The Door Of A Closed Flat – Amar Ujala Hindi News Live

चोरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के सोनीपत के राई में गांव कुमासपुर के पास स्थित व्हाइट लिली सोसाइटी में बंद फ्लैट का दरवाजा तोड़कर चोर साढ़े चार लाख रुपये व 2.75 किलो चांदी चोरी कर ले गए। परिवार के सदस्य गोवा गए हुए थे। सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने घटना की की जानकारी देने पर वह लौटे।
कुमासपुर के पास सेक्टर-8 स्थित व्हाइट लिली सोसाइटी निवासी तुषार जैन ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह 2 अक्तूबर को वह फ्लैट पर ताला लगाकर काम के लिए परिवार के साथ गोवा गए थे। 6 अक्तूबर को सोसाइटी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने मोबाइल पर कॉल कर सूचना दी कि आपके फ्लैट का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है।
इस पर वह शाम को वापस पहुंचे। तुषार जैन ने बताया कि उनके फ्लैट का मुख्य दरवाजा टूटा मिला और अंदर अलमारियों का सामान बिखरा हुआ मिला। तिजोरी नीचे गिरा रखी थी और उसका ताला टूटा हुआ था।
उनके फ्लैट से करीब ढाई लाख रुपये की 2.75 किलो चांदी, और साढ़े चार लाख रुपये चोरी मिले। मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लैब की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Comments are closed.