Haryana: In Search Of Youth From Bharan, First Firing At Property Dealer’s Office, Then At Farm House – Amar Ujala Hindi News Live

महम के भराण गांव में मकान में तोड़ फोड़।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के रोहतक के महम क्षेत्र में भराण गांव के युवक अमन उर्फ मोनू की तलाश में सोमवार रात दो गाड़ियों में सवार युवकों ने पहले महम के प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय और फिर भराण के फार्म हाउस में पहुंचकर फायरिंग व तोड़फोड़ कर दी। हालांकि युवक अमन दूसरी जगह होने के कारण बाल-बाल बच गया। इस संबंध में महम थाने में दो केस दर्ज किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, भैणी मातो गांव निवासी सुरेंद्र ने बताया कि उसने अपने ताऊ के लड़के प्रवीण के साथ मिलकर महम में सर्विस स्टेशन के पास प्रॉपर्टी डीलर के तौर पर कार्यालय खोल रखा है। सोमवार रात करीब 11 बजे अपना काम खत्म करके कार्यालय में ही सो गया। रात 1:30 बजे कार्यालय के शीशे टूटने की आवाज आई। उसने देखा तो चार युवक अंदर आए।
भराण गांव के युवक अमन उर्फ मोनू के बारे में पूछा। इसी बीच वह कुछ कह पाता, दो युवकों ने मारपीट शुरू कर दी, जबकि तीसरे युवक ने पिस्तौल निकाल कर उसके ऊपर गोली चला दी। वह बाल-बाल बच गया। उसने शोर मचाया तो आरोपी फरार हो गए।
महम के प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में तोड़फोड़ व फायरिंग के बाद युवक भराण गांव के खेत में बने अमन के फार्म हाउस पर पहुंचे। अमन ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात वह महम गया हुआ था। सुबह चाचा ने फोन करके बताया कि फार्म हाउस की खिड़कियों के शीशे टूटे पड़े हैं। एसी, गेट व कुर्सियों तक को तोड़ा गया है।
वह मौके पर पहुंचा और छानबीन की। पता चला कि दो गाड़ियों में सवार होकर सात-आठ युवक आए थे। फार्म हाउस का ताला तोड़कर तोड़फोड़ की, साथ ही खिड़कियों पर फायरिंग करके शीशे तोड़ दिए। हमलावर उसे मारने आए थे, लेकिन वह फार्म हाउस पर नहीं था। अगर होता तो जान ले लेते।
भराण गांव में दो पक्षों के बीच रंजिश चल रही है। अब तक की जांच में पता चला कि है कि पहले महम के प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय में फायरिंग व तोड़फोड़ की, इसके बाद फार्म हाउस पर। हालांकि पुख्ता तौर पर आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता लग सकेगा। -इंस्पेक्टर सतपाल सिंह, प्रभारी थाना महम

Comments are closed.