Haryana: Kejriwal Reached Dabwali, Said – Bjp People Can Break Anyone, Not Haryana People – Amar Ujala Hindi News Live – Haryana:केजरीवाल पहुंचे डबवाली, बोले

अरविंद केजरीवाल।
– फोटो : X @AamAadmiParty
विस्तार
हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल सिरसा के डबवाली पहुंचे। वह बोले कि भाजपा वाले किसी को भी तोड़ सकते हैं, हरियाणा वाले को नहीं। उन्होंने कहा कि BJP ने मुझे तोड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन मैं हरियाणा का छोरा हूं। ये किसी को भी तोड़ सकते हैं, हरियाणा वाले को नहीं।
“BJP ने मुझे तोड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन मैं हरियाणा का छोरा हूं। ये किसी को भी तोड़ सकते हैं, हरियाणा वाले को नहीं।”
हरियाणा की डबवाली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी ने AAP उम्मीदवार कुलदीप सिंह जी के समर्थन में किया विशाल रोड शो, इस दौरान… pic.twitter.com/bkDQyIsVe1
— AAP (@AamAadmiParty) September 23, 2024
हरियाणा की डबवाली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आप उम्मीदवार कुलदीप सिंह के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान आप के हरियाणा प्रमुख डॉ सुशील कुमार गुप्ता भी मोजूद रहे।
डबवाली को एक परिवार के कब्जे से मुक्ति दिलानी है : केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को पार्टी के उम्मीदवार के प्रचार के लिए डबवाली पहुंचे। उन्होंने कहा कि डबवाली में एक परिवार का कब्जा होकर रह गया है। इसी परिवार के बेटे कभी इस पार्टी से तो कभी दूसरी पार्टी से चुनाव लड़कर कब्जा कर रहे हैं। डबवाली को परिवारवाद से मुक्ति दिलानी है। इनके बाप-दादा को भी आप वोट देते आए हो। इन्होंने आपके लिए कुछ नहीं किया है।
बोले- मैंने मुख्यमंत्री का पद छोड़ दिया, लोग चपरासी का पद नहीं छोड़ते
केजरीवाल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि इन लोगों ने झूठा केस बनाकर मुझे जेल में डाल दिया। पांच महीने दिल्ली की जेल में रहा, वहां यातनाएं सहीं। जेल से बाहर आने के बाद मैंने मुख्यमंत्री का पद छोड़ दिया। आज के समय लोग चपरासी की नौकरी नहीं छोड़ते। अब दिल्ली और हरियाणा के लोगों के हाथ में है, वही दोबारा मुख्यमंत्री बना सकते हैं।
हरियाणा के आदमी को कोई तोड़ नहीं सकता
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने मुझे तोड़ने और एनडीए में मिलाने की नाकाम कोशिश की। अब जेल से बाहर आया हूं और दोबारा इन लोगों के खिलाफ लड़ाई लडूंगा। इनको पता नहीं है कि मैं हरियाणा का हूं और हरियाणा के आदमी को कोई तोड़ नहीं सकता है। हरियाणा से पढ़ लिख कर पंजाब व दिल्ली में सरकार बना ली।
उनको बिजली मुफ्त देने के साथ अन्य सुविधाएं दीं और आपको भी दूंगा। उन्होंने कहा कि लोग पूछते हैं कि सरकार किसकी बन रही है। हम कहते है कि हमारे बिना भी कोई सरकार है क्या, जो भी सरकार बनेगी हमारे समर्थन से बनेगी। पंजाब व दिल्ली में रहने वाले रिश्तेदारों से हमारे काम के बारे में पूछने के बाद पार्टी के प्रत्याशी को वोट करना।
Comments are closed.