
पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक लक्ष्मण नापा।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के फतेहाबाद की रतिया सीट से विधायक लक्ष्मण नापा ने कंबोज ने रतिया से भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के कोर्ट में मानहानि का केस दायर करेंगे। साथ ही पुलिस थाने में भी उनके खिलाफ शिकायत दी जाएगी।
वीडियो में सुनिए किसने क्या कहा।
रतिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने नामांकन दाखिल करने से पहले लक्ष्मण नापा पर निशाना साधते हुए उनके खिलाफ अनर्गल टिप्पणी कर दी थी। इससे खफा विधायक लक्ष्मण नापा ने शाम को कंबोज धर्मशाला में समर्थकों की बैठक बुलाई। नापा समर्थकों और ओड समाज के लोगों ने सुनीता दुग्गल का बहिष्कार करने और मंगलवार को उनका पुतला फूंकने की घोषणा की।
विधायक लक्ष्मण नापा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह पांच साल विधायक रहे हैं। उन्होंने रतिया हलके में करीब 2200 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवा दिए हैं। मगर, उन पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह किसी भी कीमत पर उसको बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनका निजी जीवन साफ सुथरा है और कभी उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया। इस मौके पर भगवान दास कंबोज, शिव जोधा, इंद्रजीत नापा, शिवदयाल, नरेश जोधा, बिट्टू, सरवन खांबरा, महेंद्र नापा, सोमाराम, जीतराम, सचिन मजोका, सुरेंद्र रतनगढ़ सहित कई लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.