Haryana: Man Missing After Leaving Message On Whatsapp, 36 Defaulters Accused Of Harassing Him – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के चरखी दादरी में व्हाट्सएप पर पत्नी को संदेश भेजकर कस्बा निवासी एक व्यक्ति लापता हो गया। उसकी पत्नी की शिकायत पर बौंदकलां थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उसने घर पर भी एक नोट छोड़ा है, जिसमें 36 लोगों के बकाया न चुकाने से परेशान होकर घर छोड़ने का आरोप लगा है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता पूनम ने बताया कि उनके पति दलजीत सिंह एक निजी स्कूल में पढ़ाते हैं। दलजीत 14 अक्तूबर की दोपहर करीब एक बजे बिना बताए कहीं चले गए। बाद में उन्होंने पूनम को व्हाट्सएप पर संदेश भेजा। इसमें लिखा कि अलमारी में कॉपी रखी है। इसके पेज पर सब कुछ लिखा है। किसी को माफ मत करना। हमारा साथ यही तक का था।
मुझे माफ कर देना। बहुत लड़ना पड़ेगा इस दुनिया से। इस बेरहम दुनिया में अकेले छोड़कर जा रहा हूं और वो भी खाली हाथ। बच्चों का ध्यान रखना, सारा बोझ तुम पर डालकर जा रहा हूं। मुझे इन लोगों ने मजबूर कर दिया है।
डिफाॅल्टर नाम से बनाया ग्रुप, रुपये न देने वालों को जोड़ा
पूनम ने बताया कि दलजीत ने डिफाॅल्टर नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। इसमें सभी बकायेदारों के फाेन नंबर जोड़े गए हैं। कॉपी में चार पन्नों पर करीब 36 व्यक्तियों के नाम लिखे गए हैं। उन्होंने बताया कि इन व्यक्तियों ने दलजीत से 30 लाख रुपये लिए लेकिन लौटाए नहीं। इससे परेशान होकर वे घर छोड़कर चले गए।
पुलिस को शिकायत मिली है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही लापता व्यक्ति का पता लगा लिया जाएगा। – नरेंद्र कुमार, डीएसपी, बौंदकलां।

Comments are closed.