Haryana Minister Vij Seen In Pushpa Style, Said- Whatever I Say Is What My Soul Says, It Cannot Be Suppressed – Amar Ujala Hindi News Live – Haryana:पुष्पा अंदाज में दिखे मंत्री विज, कहा

हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज
– फोटो : ANI
विस्तार
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज आज पुष्पा अंदाज में दिखे और झुकेगा नहीं वाला पुष्पा साइन ऑफ किया। पत्रकारों के द्वारा एक्स पर किए गए ट्वीट के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह सच है कि मैं कुछ नहीं बोलता तथा मेरी क्या हैसियत है और जो कुछ भी मैं बोलता हूं वह मेरी आत्मा बोलती है और आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।

Comments are closed.