Haryana: Modi Said To Mukesh – You Are Also A Tea Seller, I Am Also A Tea Seller, Both Are Brothers – Amar Ujala Hindi News Live – Haryana:मुकेश से मोदी बोले

प्रधानमंत्री से ऑनलाइन बातचीत करते मुकेश कुमार (बीच में), उनके साथ है कुलदीप बाजीगर और कर्मवीर सेन।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के जींद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं से ऑनलाइन बात की। रामराय गांव के बस स्टैंड पर चाय की दुकान चलाने वाले मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार से बातचीत में मोदी ने कहा, तुम भी चाय वाले, मैं भी चाय वाला, दोनों भाई-भाई हैं।
भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश रामराय गांव के बस स्टैंड पर चाय की दुकान चलाते हैं। इनकी दुकान पर पिछले साल तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद चाय बनाकर पी थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहते सुभाष बराला और वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली भी यहां आकर चाय पी चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने राम-राम कहते हुए मुकेश से बातचीत की। कहा, वह कल सोनीपत आए थे। बहुत भारी भीड़ थी। इससे साफ है हरियाणा में फिर से भाजपा की सरकार बन रही है। कहा, हमें हर बूथ जीतना है। बाद में मुकेश ने पीएम को अपनी दुकान पर आने का निमंत्रण दिया। इस पर मोदी ने कहा, एक दिन आपकी दुकान पर जरूर आऊंगा।
स्कूटर, बस में चलने का मन करता है, पर एसपीजी वाले परेशान करते हैं
पीएम मोदी ने कहा, आज भी मेरा मन स्कूटर और बस में चलने का करता है। जींद में बहुत स्कूटर पर घूमा हूं। लाला रामेश्वर के घर अपना झोला लटकाता था और फिर पैदल ही निकल जाता था। जींद के साथ बहुत मीठी यादें हैं। अब एसपीजी वाले बहुत परेशान करते हैं, स्कूटर और बस में चलने नहीं देते।
कांग्रेस के लिए बोले, ये सभी परिवार के लिए जीते हैं
मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, यह लोग परिवार के लिए जीते हैं। उनको किसी और की चिंता नहीं है। हरियाणा का जवान सेना, खेतीबाड़ी और खेलों में सबसे आगे है। इन नौजवानों की शक्ति हरियाणा के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगानी है, जो युवा पहली बार वोट कर रहे हैं, उनको जागरूक करना है। कांग्रेस के लिए दलाल या फिर दामाद जरूरी है। हिमाचल प्रदेश का कांग्रेस ने बुरा हाल कर दिया है। वहां कई झूठे वादे किए, जो आज तक पूरे नहीं हुए।

Comments are closed.