Haryana Mp Deepender Hooda Takes Dig At Bjp Government, Wrong To Focus Only On Stubble In Pollution Control – Amar Ujala Hindi News Live

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा
– फोटो : ANI
विस्तार
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के विभिन्न स्रोतों पर ध्यान देना जरूरी है, केवल पराली को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदूषण की बात करें तो केवल पराली पर ध्यान केंद्रित करना गलत है। प्रदूषण में वाहनों, निर्माण कार्य, उद्योगों और अन्य स्रोतों का भी योगदान होता है। इन सभी पर समान रूप से ध्यान देने की जरूरत है।
#WATCH | Jhajjar, Haryana: Congress MP Deepender Hooda says, “It is not right to focus only on stubble when it comes to pollution. All sources contribute to pollution… The government has not allotted an adequate budget to control pollution…” pic.twitter.com/XAWf6mTUzz
— ANI (@ANI) November 8, 2024
सांसद हुड्डा ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा पर्याप्त बजट नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से प्रदूषण नियंत्रण के लिए जो बजट आवंटित किया गया है, वह पर्याप्त नहीं है। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध नहीं है।

Comments are closed.