Haryana: National Conference For Mission 2036 Olympics Will Be Held On September 27 – Amar Ujala Hindi News Live

नीरज चोपड़ा
– फोटो : PTI
विस्तार
हरियाणा के सोनीपत के राई में हरियाणा खेल विश्वविद्यालय की तरफ से लक्ष्य ओलंपिक 2036 : 7 से 70 पदक तक का सफर विषय पर 27 सितंबर को राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। खेल विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार ने पत्रकार वार्ता कर बताया की सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आगामी ओलंपिक 2036 में भारत के बेहतरीन प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
कुलपति अशोक कुमार ने बताया कि सम्मेलन में भारत के सात से 70 पदक के सफर की रूपरेखा तैयार करने की नींव रखी जाएगी। वर्ष 2036 में भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा। उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को सुबह 10 बजे सम्मेलन का उद्घाटन ओलंपिक स्वर्ण व रजत पदक विजेता नीरज चोपड़ा करेंगे।
वहीं, शाम चार बजे प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सम्मेलन का समापन करेंगे। सम्मेलन में विभिन्न केंद्र व राज्य सरकार के प्रशासनिक अधिकारी, खेल अधिकारी, खिलाड़ी, खेल शिक्षाविद और देश के विभिन्न कोनों से खेल जगत के विशेषज्ञ भाग लेंगे।

Comments are closed.