Haryana Nuh Violence Live:हिंसा में छह की मौत, नूंह में तनाव बरकरार, तीस Fir; यूपी-दिल्ली-राजस्थान में अलर्ट – Haryana Nuh Violence Live Updates Section 144 Inforced Alert In Up Delhi Rajasthan Spread To Ncr News In Hindi
10:48 AM, 02-Aug-2023
दिल्ली के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शन
हरियाणा के नूंह में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के आह्वान के बाद बजरंग दल के सदस्यों ने दिल्ली निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शन किया।
#WATCH | Members of Bajrang Dal hold a demonstration near Delhi’s Nirman Vihar metro station after Vishwa Hindu Parishad (VHP) called for a protest against the recent violent clashes in Haryana’s Nuh pic.twitter.com/9JocjACiXE
— ANI (@ANI) August 2, 2023
10:42 AM, 02-Aug-2023
घायल ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
बादशाहपुर प्रखंड बजरंग दल के संयोजक प्रदीप जलाभिषेक शोभायात्रा में हुए हमले में जख्मी हो गए थे। प्रदीप को पहले मेदांता और फिर सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली में भर्ती कराया गया था। प्रदीप ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
10:29 AM, 02-Aug-2023
संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
दिल्ली से लगते हुए हरियाणा के कुछ जिलों में हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जहां आवशक हैं वहां अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाए गए हैं। दिल्ली की सुरक्षा और सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की किसी भी कोशिश के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। दिल्ली में अलर्ट जारी है। सुरक्षा को और मजबूत किया गया है। ईस्ट दिल्ली के ब्रह्मपुरी में बजरंग दल ने प्रदर्शन किया है।
10:22 AM, 02-Aug-2023
Haryana Nuh Violence Live: हिंसा में छह की मौत, नूंह में तनाव बरकरार, तीस FIR; यूपी-दिल्ली-राजस्थान में अलर्ट
नूंह में जलाभिषेक यात्रा के दौरान भड़की हिंसा की आग गुरुग्राम तक पहुंच गई है। मंगलवार को भीड़ ने सेक्टर-57 में निर्माणाधीन धर्मस्थल पर भीड़ ने हमला कर दिया और इमाम की हत्या कर दी। इसके बाद बादशाहपुर में दुकानों में तोड़फोड़ कर उपद्रवियों ने झुग्गियों में आग लगा दी। हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई है। नूंह में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। आरोपियों की धरपकड़ व शांति के लिए अर्धसैनिक बलों की 20 व पुलिस बल की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। नूंह में कर्फ्यू जारी है और आसपास के शहरों में धारा 144 लगाई गई है। हरियाणा के पलवल, सोहाना, मानेसर और पटौदी में इंटरनेट बंद है। विश्व हिंदू परिषद ने हिंसा के विरोध में आज देशव्यापी प्रदर्शन भी बुलाया है। हरियाणा में हिंसा को देखते हुए यूपी के 11 जिलों में अलर्ट किया गया है। राजस्थान में भी अलवर और भरतपुर में धारा 144 लागू की गई है। नूंह हिंसा के मामले में डेढ़ हजार से अधिक लोगों के खिलाफ तीस एफआईआर दर्ज की हैं।

Comments are closed.