Haryana Politics:आत्महत्या मामले में बरी होने के बाद गोपाल कांडा ने की Cm मनोहर लाल से मुलाकात – Mla Gopal Kanda Met Cm Manohar Lal In New Delhi

सीएम मनोहर लाल से मुलाकात करते गोपाल कांडा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में बरी होने के बाद हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) के प्रमुख व सिरसा विधायक गोपाल कांडा ने शुक्रवार को नई दिल्ली में सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की। इस मुलाकात ने राज्य में सियासी सरगर्मियां बढ़ा दी हैं। तीन दिन पहले ही उन्हें कोर्ट ने चर्चित आत्महत्या के मामले में बरी किया था। मुलाकात के बाद कांडा ने सीएम के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए हैशटैग बीजेपी लिखा है।
कांडा ने लिखा कि दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में सीएम मनोहर लाल से मुलाकात हुई। इस दौरान प्रदेश और सिरसा से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। सिरसा की सड़क, नहरों और स्टॉर्म वॉटर प्रोजेक्ट व अन्य मुद्दों को लेकर बातचीत हुई है। मुख्यमंत्री ने सिरसा के विकास कार्यों को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है। जाहिर है कि कांडा के सीएम के साथ पहले से ही राजनीतिक रिश्ते अच्छे हैं।
यह भी चर्चा थी कि वह अपनी पार्टी का भाजपा के साथ विलय कर सकते हैं। उनके बरी होने के बाद बीजेपी नेताओं ने बयान जारी कर कहा था कि कांडा के बीजेपी में शामिल होने पर उन्हें कोई एतराज नहीं है। बल्कि वह पार्टी में शामिल होते हैं तो बीजेपी उनका स्वागत करेगी। हालांकि राजनीतिक विश्लेषण कहते हैं कि कांडा बीजेपी में शामिल नहीं होंगे।
रिहा होने के बाद कांडा ने कहा था कि वह अपनी पार्टी हरियाणा लोकहित पार्टी को मजबूत करेंगे। कांडा ने 2019 में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही भाजपा को समर्थन दिया है। पिछले दिनों नई दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक की आमंत्रण सूची में कांडा की पार्टी हलोपा का नाम भी शामिल था।

Comments are closed.