Haryana: Politics In Burning Effigy Of Ravana, Uproar During Dussehra Festival In Ratia – Amar Ujala Hindi News Live

भाजपा-कांग्रेस आमने सामने
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहाबाद के रतिया शहर में दशहरा पर्व के दौरान हंगामा हो गया। दशहरा पर्व के कार्यक्रम में जमकर राजनीति हुई। पुतला दहन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं रतिया से भाजपा प्रत्याशी रही सुनीता दुग्गल शामिल हुई। श्रीराम बने कलाकार के साथ उनको पुतला दहन की रस्म पूरी करनी थी।
मगर इसी दौरान रतिया के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक जरनैल सिंह भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए। जरनैल सिंह के समर्थकों ने पुतला दहन की प्रक्रिया शुरू करवा दी। इसके बाद सुनीता दुग्गल पीछे ही खड़ी रहकर देखती रह गई। सुनीता दुग्गल ने इस व्यवस्था पर नाराजगी भी जाहिर की।
बाद में कमेटी सदस्यों ने खुद ही श्रीराम, लक्ष्मण बने कलाकारों से पुतला दहन करवा दिया। दुग्गल ने यहां तक कह डाला कि इस तरह की हरकतें हमारे संस्कार दर्शाती है। अहंकार को खत्म करने का दिन था, लेकिन इससे अहंकार को प्रदर्शित किया गया है।
दरअसल, दशहरा पर्व पर दोपहर को शोभायात्रा में कांग्रेस विधायक जरनैल सिंह मुख्य अतिथि थे जबकि शाम को रावण दहन कार्यक्रम में सुनीता दुग्गल को बुलाया गया था। मगर रावण दहन के दौरान जरनैल सिंह भी समर्थकों के साथ पहुंच गए। सुनीता दुग्गल ने कहा कि यदि वह भी आ गए थे और दोनों मिलकर रावण दहन की प्रक्रिया पूरी करवा देते तो कुछ जाने वाला नहीं था, लेकिन जिस प्रकार यह भगदड़ मचाई गई, इससे उन्हें दुख पहुंचा है।

Comments are closed.