Haryana Politics, Savitri Jindal Mother Of Bjp Leader Naveen Jindal Rebelled Filed Nomination Against Minister – Amar Ujala Hindi News Live

सावित्री जिंदल ने भरा नामांकन
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन पेहवा से जय भगवान शर्मा, पुंडरी से सतपाल जांबा, असंध से योगेंद्र राणा, गन्नौर से देवेंद्र कौशिक, जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी, नरवाना से कृष्ण कुमार बेदी, डबवाली से बलदेव सिंह, ऐलनाबाद से अमीरचंद मेहता और रोहतक से मनीष ग्रोवर अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं, बावल से डॉ. कृष्ण कुमार, नूंह से संजय सिंह, फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद, हथीन से मनोज रावत, होड़ल से हरविंद्र सिंह और बड़खल से दिनेश अदलखा भी नामांकन की प्रक्रिया की।
कुछ दल गठबंधन की तलाश में भटक रहे: मनोहर लाल
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कुछ दल गठबंधन के साथी तलाश कर रहे हैं मगर उन्हें गठबंधन के लिए दल नहीं मिल रहे हैं, जो मिलता भी है, वह हाथ पीछे खींच लेता है, इसलिए आज भी कांग्रेस का पिछला 10 साल का प्रशासन लोगों को याद है। उन्होंने कहा कि भय का वातावरण था, हफ्ते लिए जाते थे, थाने चौकियां बिकते थे, इनकी बोलियां लगती थी। सीएम सैनी ने दो महीने में इतनी घोषणाएं कर दी हैं, जो कांग्रेस के 10 सालों के कार्यकाल पर भारी हैं। कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की घोषणा तक नहीं कर पा रही है, प्रत्याशी निर्दलीय नामांकन कराने को विवश हो रहे हैं, उन्हें तैयारी का मौका तक नहीं मिल पा रहा है, यदि कांग्रेस प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाती है तो निर्दलीयों की लाइन लंबी हो सकती है।

Comments are closed.