Haryana: Punjab Roadways Bus Going To Bathinda Overturns, Woman Dead, One Injured – Amar Ujala Hindi News Live

रोड पर क्रंक्रीट के कारण पलटी बस।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के सिरसा के पास पंजाब क्षेत्र के गांव पथराला के समीप अमृतसर-जामनगर सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे पर डबवाली से बठिंडा जा रही पीआरटीसी की बस पलट गई। हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया।
बस में सवार गांव फत्ताखेड़ा निवासी हरिओम ने बताया कि बस डबवाली से चलकर जैसे ही अमृतसर-जामनगर सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे पर पहुंची तो सड़क पर पड़े सीमेंट के ढेर पर चढ़ने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान पीछे बैठी जसविंदर कौर बस से बाहर गिर गई और गंभीर घायल हो गई।
यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से डबवाली के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जबकि जसविंदर कौर को बठिंडा के अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना पाकर पथराला पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि सड़क पर रखी कंक्रीट की ढेरी और बारिश के कारण फिसलन बढ़ने से चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया था। इस हादसे ने सड़क पर निर्माण सामग्री के सही प्रबंधन और सुरक्षा के उपायों की कमी को उजागर किया है।

Comments are closed.