
मामले की जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कुरुक्षेत्र में वायु सेना से सेवानिवृत्त सैनिक के बेटे ने संदिग्ध परिस्थितियों में धर्मशाला के कमरे में आत्महत्या कर ली। युवक का शव उसके कमरे में फंदे पर लटका मिला। मृतक की शिनाख्त अर्जुन (20) निवासी नरवाना जिला जींद के रूप में हुई। अर्जुन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एलएलबी कर रहा था। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
थाना कृष्णा गेट पुलिस को दिए बयान में मुकेश निवासी नरवाना ने बताया कि वह वायु सेना से सेवानिवृत्त है। उनका छोटा बेटा अर्जुन कुवि से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। उसने समाज की धर्मशाला में रहने के लिए कमरा लिया हुआ था। अर्जुन से बातचीत करने के लिए उन्होंने शुक्रवार को उसके मोबाइल नंबर पर कॉल की थी, मगर नंबर नहीं लग रहा था।
सुबह दोबारा भी उसका नंबर नहीं लगा तो अर्जुन से बातचीत करने के लिए उन्होंने धर्मशाला के प्रबंधक के नंबर पर कॉल किया था। प्रबंधक और चौकीदार उनकी बात अर्जुन कराने के लिए उसके कमरे की ओर गए, मगर अर्जुन दरवाजा नहीं खोल रहा था। खिड़की से देखने पर पाया तो अर्जुन का शव पंखे पर पर्दे के साथ लटका हुआ था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
उधर, पुलिस को अर्जुन के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें इंग्लिश में लिखा था कि यह मेरा अपना फैसला है। इसमें किसी का कोई कसूर नहीं है। अर्जुन के पिता ने दिमागी परेशानी के चलते आत्महत्या करने की बात बयान में कही है।
हालांकि सुसाइड नोट में भी यह बात लिखी हुई है। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लिया है ताकि उसकी जांच कराई जा सके। पुलिस ने पिता के बयान पर इत्तेफाकिया रपट दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

Comments are closed.