Haryana: Rifle Fired After Falling, Bsf Jawan Shot Through Stomach, Died – Amar Ujala Hindi News Live
मध्यप्रदेश के रीवा का जवान उमाकांत तिवारी झज्जर के दुलीना जेल में तैनात था। परिजनों के बयान पर इत्फाकिया कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया है।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के झज्जर की दुलीना जेल में तैनात बीएसएफ 9 बटालियन का जवान ड्यूटी पूरी कर कैंप में लौटते वक्त गिर गया। इस दौरान राइफल से गोली चल गई, जो जवान के पेट के आर-पार हो गई। घायल को रोहतक पीजीआई ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्फाकिया कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले का रहने वाला 42 वर्षीय उमाकांत तिवारी बीएसएफ में 9 बटालियन का सिपाही था। उसकी हिसार में पोस्टिंग थी। बटालियन के जवानों की ड्यूटी कुछ समय से दुलीना जेल में लगी हुई थी। मंगलवार देर रात उमाकांत तिवारी अपनी ड्यूटी पूरी करके कैंप लौट रहा था। इस दौरान वह अचानक गिर गया।
इसके चलते राइफल से गोली चल गई। गोली सीधे उसके पेट को चीरते हुए पार निकल गई। उसे घायल हालत में तुरंत अस्पताल लाया गया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान उमाकांत की मौत हो गई।

Comments are closed.