Haryana: Robbery, Kidnapping Attempt From Property Dealer In Bahadurgarh – Amar Ujala Hindi News Live

Crime Demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर के सेक्टर-2 में रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट कर चार बदमाशों ने सोने की चेन और 70 हजार रुपये छीन लिए। प्रॉपर्टी डीलर ने युवकों पर अपहरण करके मारपीट करने जैसे आरोप लगाए। शहर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
Trending Videos
वारदात सेक्टर-2 निवासी अनिल उर्फ निन्नी के साथ हुई है। पुलिस को दी शिकायत में अनिल ने बताया कि वह श्रीबालाजी प्रॉपर्टीज के नाम से हिरण कूदना मोड़ घेवरा में कार्यालय चलाता है। 22 जुलाई की देर रात वह अपनी कार में अपने घर के लिए चला था। आरोप है कि वह टीकरी बॉर्डर से अग्रवाल प्रॉपर्टी के पास पहुंचा तो एक सफेद रंग की कार उसकी गाड़ी के आगे आकर रुकी। कार से 4 युवक उतरे। चारों युवक जबरदस्ती उसकी कार में घुस गए। जिनमें से दो युवकों को वह पहचानता है।
दोनों युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हथियार तान दिया। उनमें से एक ने उसके गले में रस्सी डाल कर पीछे खींच लिया और चारों ने कार में उसके साथ मारपीट की। जबरदस्ती उसके गले से सोने की चेन और पैंट की जेब से 70 हजार रुपये लूट लिए। चारों में से एक युवक कार लेकर आगे आगे चल रहा था और पीछे वह अपने कार में था। उसके साथ तीन युवक कार में ही थे।
अनिल का आरोप है कि उन्होंने उसका अपहरण करके जबरदस्ती गाड़ी चलवाई और तीनों गाड़ी में बैठे रहे। जिनमें से एक ने उसके गले में रस्सी डाल रखी थी। वे उसे सेक्टर-9 के ठेके के पास ले गए। उसे कार से नहीं उतरने दिया। एक युवक ने उससे लूटे हुए रुपये से शराब ली और उसके मोबाइल फोन को भी गाड़ी में स्विच ऑफ करके छिपा दिया।
परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। उसे उसकी कार में बंद करके पैसे और सोने की चेन छीनकर अपहरण करके ले गए थे। बाद में जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। अभी तक डर के मारे उसने अपने परिवार को यह बात नहीं बताई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अनिल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। -हरीश कुमार, एसएचओ, थाना शहर बहादुरगढ़।

Comments are closed.